मुसीबत की बारिश:- वर्षा के चलते टनकपुर-बनबसा में कई स्थानों पर हुआ जलभराव

टनकपुर सहयोगी| भारी बारिश के कारण क्षेत्र में कई स्थानों पर जल भराव हो गया है, बारिश के चलते सतर्कता बरतते हुए प्रशासन ने लोगों…


टनकपुर सहयोगी| भारी बारिश के कारण क्षेत्र में कई स्थानों पर जल भराव हो गया है, बारिश के चलते सतर्कता बरतते हुए प्रशासन ने लोगों को एडवायजरी जारी की है|
जलभराव के बाद विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी ने टनकपुर के उपजिलाधिकारी दयानंद सरस्वती को मौके पक बुलाया व साथ ही जेसीबी मंगवाकर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया। वहीं दूसरी और गांधी मैदान बिजली विभाग की ओर बनबसा बाजार में ग्राम सभा बिचयी में डा देवी दत्त जोशी के आवास पर जलभराव हो गया वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा पानी की निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं| प्रशासन द्वारा जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया| इधर मंच तामली रोड धंसने की कगार पर है, जीआईसी के समीप सड़क की सुरक्षा दीवार ढह गई है। बारिश का पानी सड़क को लगातार काट रहा है। ऐसे में सड़क के धंसने की आशंका बनी है।


इधर प्रशासन ने लगातार वर्षा होने पर लोगों के लिए निर्माणाधीन बारहमासी सड़कों पर यात्रा करने से बचने की एडवायजरी जारी की है|
जनपद चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत स्थित धौन, स्वाला व बेलखेत, सिंयाड़ी, अमरु बैंड क्षेत्र में, अत्यधिक तेज़ वर्षा हो रही है।
बारहमासी सड़क निर्माण के चलते उक्त स्थानों पर, सड़क पर बोल्डर/ मलबा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग नियमित रूप से अवरुद्ध हो रहा है। उक्त स्थानों पर बार-बार मलबा/बोल्डर्स गिरने से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की पूंर्ण संभावना बनी हुई है।