जाकिर हुसैन को बनाया कांग्रेस ने भोटिया पड़ाव क्षेत्र का ब्लाक अध्यक्ष

हल्द्वानी। आगामी लोक सभा चुनावों के मददेनजर कांग्रेस पार्टी अपने संगठन की मजबूती के लिये जुट गई है पार्टी के जन आंदोलनों में लगातार सक्रिय…

jakir hussain

हल्द्वानी। आगामी लोक सभा चुनावों के मददेनजर कांग्रेस पार्टी अपने संगठन की मजबूती के लिये जुट गई है पार्टी के जन आंदोलनों में लगातार सक्रिय रहने वाले जाकिर हुसैन को सूबे की नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश की संस्तुति पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने भोटिया पड़ाव क्षेत्र का ब्लाॅक अध्यक्ष मनोनीत किया है। जाकिर हुसैन के मनोनयन से क्षेत्रा के कांग्रेसियों में हर्ष की लहर है। उन्हे बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जाकिर हुसैन पिछले लंबे समय से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के कार्यक्रमों तथा आंदोलनों में भाग लेते रहे हैं और उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा व लगन के कारण उन्हें पार्टी के प्रभारी ने ब्लाॅक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश,
पूर्व मंडी अध्यक्ष सुमित हृदयेश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, खजान पांडे, मनोज खुल्बे, एनबी गुणवंत, पूर्व दर्जा मंत्राी सुहेल सिद्दीकी, इकबाल अंसारी, इकबाल भारती, हरीश मेहता, रोहित भट्ट, हिमांशु बेलवाल, ललित जोशी, हेमंत बगड्वाल, राजेन्द्र खनवाल, गोपाल नेगी, गुड्डू वारसी, आसिपफ सलमानी, शकील अंसारी, बाबू अल्वी, इरपफान, शकील अहमद, मो. जावेद, मो. जुनैद, अमीर मुल्ला, शब्बीर
सैपफी, साजिद खान, हाजी मो. नबी, अनीस अहमद सैपफी, तस्लीम अंसारी, रिजवान
आदि ने उनको कांग्रेस पार्टी में जिम्मेदारी सौंपे जाने पर खुशी जाहिर की है।