राजस्थान के जयपुर जिले के सांभर लेक थाना इलाके की ग्राम पंचायत हबसपुरा के रिंणगी गांव में आज सुबह भोर में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। यह घटना इतनी ज्यादा भयानक थी कि लोगों की रूह कांप गई।
दरअसल सुबह 4:00 बजे अचानक एक मकान का आधा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। हादसे में कमरे में सो रहे 8 साल के बच्चे लोकेश और मां हंसा देवी गुर्जर कि मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं मृतका का एक भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर सरपंच पुरुषोत्तम मीणा और ग्रामीण मौके पर पहुंचे इसके बाद मलबे में दबे मां और बेटे के शव को बाहर निकाला गया।
सूचना पर सांभरलेक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची ।जहां मृतकों के शवों को सांभर उप जिला अस्पताल में रखवाया गया। गंभीर घायल 25 वर्षीय युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। गनीमत रही कि मकान का आधा हिस्सा ही गिरा, नहीं तो पास ही के कमरे में दादी और पोता भी सो रहे थे।
बताया जा रहा है कि अगर दूसरे कमरे की छत भी गिरती तो यह हादसा और बड़ा हो जाता। वहीं घटना के वक्त मृतक के पिता मेवाराम गुर्जर खेती में काम करने गए हुए थे। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। यह हादसा इतना भयानक था कि ग्रामीण सदमे में है।