जयपुर हादसा: इतनी बुरी तरह जले शव कि DNA टेस्ट कराने की आई स्थिति, लगातार बढ़ रहा मरने वालों का आंकड़ा

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस घटना में अब तक 14 लोगों की…

IMG 20241221 WA0273

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है और 35 घायल बताए जा रहे हैं।इनमें से 28 लोग 80 फीसद तक जल चुके हैं। कई लोग वेंटिलेटर स्पोर्ट पर हैं।गौर हो कि भांकरोटा अजमेर रोड बीते दिन एलपीजी टैंकर में हुए ब्लास्ट से कई मीटर दूर वाहन इसकी चपेट में आ गए।

हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के शव पहचाने भी नहीं जा रहे। डीसीपी पश्चिम जयपुर अमित कुमार ने ये जानकारी दी।जानकारी मिली कि कई शवों की पहचान नहीं हो पाने के कारण सरकार ने अब उनके डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है। मृतकों के डीएनए सैंपल जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल जांच के लिए भेजे गए हैं।इस घटना में पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताया और मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की।कई शवों की पहचान नहीं हो पाने के कारण सरकार ने अब उनके डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है।मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पीएम ने एक पोस्ट में कहा कि लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। उन्होंने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।पीएम ने मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

Leave a Reply