अल्मोड़ा/हल्द्वानी -कोरोना वायरस से जंग के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कुंमाऊं की दो जेलों(jail) से पौने दो सौ कैदी अंतरिम जमानत पर छोड़े गए|
इसमें हल्द्वानी जेल (jail)से 150 से अधिक कैदी रिहा किए गए तो ऐतिहासिक अल्मोड़ा कारागार से 31 कैदी रिहा किए गए|
न्यायालय के निर्देश के बाद अल्मोड़ा में 36 और हल्द्वानी 292 कैदियों को रिहा करने सूची बनाई थी|
रिहा होने वाले सभी कैदियों का स्वास्थ परीक्षण करने के बाद कैदियों को घर पहुंचाने के लिये प्रशासन ने गाड़ियों की व्यवस्था की थी| सभी कैदियों को 6 माह की पैरोल पर छोड़ा जा रहा है|