पिथौरागढ़। ओएनजीसी देहरादून के वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी संघ चुनाव में जय प्रकाश पाण्डेय उपाध्यक्ष चुने गए हैं।
जनपद पिथौरागढ़ के तिलढुगरी वार्ड निवासी सेवानिवृत शिक्षक टीकाराम पाण्डेय और सेवानिवृत शिक्षिका विमला पाण्डेय के सुपुत्र जय प्रकाश ने ओएनजीसी देहरादून के अधिकारी संघ चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 99 वोटों से पराजित कर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। जय प्रकाश पाण्डेय इससे पहले ओएनजीसी, जोरहाट असम में सचिव भी रह चुके हैं।
हाल ही में ‘पत्रकार श्री’ सम्मान से सम्मानित जय प्रकाश इससे पूर्व किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविधालय में छात्र संघ सचिव भी रहे। उनकी आरंभिक शिक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर पिथौरागढ़ से हुई है। वर्तमान में जय प्रकाश,ओएनजीसी देहरादून में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी के पद पर तैनात हैं।