जय प्रकाश पांडेय को ‘पत्रकार श्री’ सम्मान प्रदान करने की घोषणा

पिथौरागढ़। जय प्रकाश पांडेय को समसामयिक विषयों पर विविध समाचार पत्रों में लेखन के लिए विश्व साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज की ओर से इस वर्ष…

IMG 20230315 WA0017

पिथौरागढ़। जय प्रकाश पांडेय को समसामयिक विषयों पर विविध समाचार पत्रों में लेखन के लिए विश्व साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज की ओर से इस वर्ष का ‘पत्रकार श्री’ सम्मान प्रदान करने की घोषणा की गई है। सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 16 जून को हिडको छत्तीसगढ़ में किया जाएगा।


नगर पिथौरागढ़ के तिलढुगरी वार्ड निवासी तथा सेवानिवृत शिक्षक टीकाराम पांडेय व सेवानिवृत शिक्षिका विमला पांडेय के पुत्र जय प्रकाश की आरंभिक शिक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर पिथौरागढ़ से हुई है। उन्होंने बीए, एमए, एमफिल और एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली विश्विद्यालय से पूरी की है।


वर्तमान में जय प्रकाश पांडेय, ओएनजीसी देहरादून में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वो विविध पत्र – पत्रिकाओं व समाचार पत्रों में समसामयिक विषयों पर लेख लिखते रहे हैं। जय प्रकाश की इस उपलब्धि पर उनके शुरूआती विद्यालय परिवार तथा नगर के तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।