पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के मूल निवासी, ओएनजीसी में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी जय प्रकाश पांडेय को ओएनजीसी वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी संघ के राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व प्राप्त हुआ है ।
जिला मुख्यालय के तिलढुगरी वार्ड के सेवानिवृत शिक्षक दंपत्ति टीका राम पांडेय और विमला पांडेय के सुपुत्र जयप्रकाश इससे पहले ओएनजीसी देहरादून के उपाध्यक्ष तथा ओएनजीसी जोरहाट, असम के सचिव भी निर्वाचित हुए थे। दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल महाविद्यालय में छात्र संघ के महासचिव रहे जय प्रकाश की आरंभिक शिक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर पिथौरागढ़ से हुई है। उन्हें हाल ही में पत्रकार श्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।
जयप्रकाश पांडेय की इस उपलब्धि पर विवेकानंद विद्या मंदिर पिथौरागढ़ के प्रधानाचार्य कृष्णवर्धन जोशी, विवेकानंद विद्या मंदिर मुनस्यारी के प्रधानाचार्य नवीन शर्मा, खुशहाल सिंह नेगी, पान सिंह खोलिया , डॉ. किशोर पंत, जगदीश पांडेय, एलडी पांडेय, कवींद्र दिगारी समेत अन्य लोगों ने हर्ष जताया है।