जय जागेश्वर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला हाथीखान ने जीता

अल्मोड़ा। स्वामी विवेकानंद स्टेडियम छड़ोजा लमगड़ा में 20 फरवरी से शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हाथीखान रॉयल्स ने जीत लिया। विजेता टीम ने…

nawal
nawal

अल्मोड़ा। स्वामी विवेकानंद स्टेडियम छड़ोजा लमगड़ा में 20 फरवरी से शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हाथीखान रॉयल्स ने जीत लिया। विजेता टीम ने सोनीपत हरियाणा को 99 रनो से पराजित किया। हाथीखान ने पहले खेलते हुवे निर्धारित 20 ओवर मैं 9 विकेट खोकर 221 बनाये सबसे ज्यादा रन हिमांशु कैड़ा ने 85 रन बनाए 222 रनों का पीछा करने उतरी ( शोनीपथ हरियाणा ) 12.3 ओवर में 122 रन पर ही ढेर हो गयी । और हाथीखान रॉयल्स ने यह मैच 99 रनों से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ टूर्नामेंट सूरज नगरकोटी ( बिन्नी ) रहे ।बेस्ट बॉलर हरियाणा के मोहित रहे ।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल रहे कुंजवाल ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामनाएं दी और कहा कि खेलों का जीवन में बड़ा महत्व है और इस प्रकार के आयोजन एक मंच प्रदान करते हैं। उनके साथ दीवान भैसोड़ा, प्रशांत भैसोड़ाश् दीवान सतवाल, विनीत बोरा, विमल बगडवाल, महेंद्र मेर, बिशन रावत, मनोज रावत, मौजूद रहे सैकड़ों दर्शक भी मैच देखने पहुंचे थे।
टूर्नामेंट के आयोजक नवल रावत,सूरज नगरकोटी,गोविंद रावत, गिरीश नगरकोटी ने सभी का आभार जताया। मैच के स्कोरर की भूमिका बलदेव नगरकोटी व हिमांशु नगरकोटी ने निभाई जबकि अंपायर – हरीश रावत , हरेंद्र बिष्ट ( हरिहरन ) आयोजन में विजय रावत , कमल रावत , सौरभ रावत , चारु रावत , ललित रावत , मोहन नगरकोटी अनिल रावत , ( छोटू ) मुकेश रावत ( छोटू ) , गोकुल रावत , पंकज बोरा , सुमित मेहरा , विनय रावत , बॉबी नगरकोटी ने सहयोग दिया।