जहरीली शराब बनी जानलेवा, 8 लोगों ने तोड़ा दम

हरिद्वार :-हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बालूपुर में कच्ची शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक दर्जन लोगों की…

हरिद्वार :-हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बालूपुर में कच्ची शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक दर्जन लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है। जिन्हें उपचार के लिए अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। तेरहवीं के बाद की गई दावत में सभी ने शराब का सेवन किया था | शराब जहरीली होने के कारण सभी की तबीयत खराब हो गई |
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बल्लूपुर गांव में बुधवार को तेहरवीं थी जिसमें अलग अलग गांवों से रिश्तेदार इकट्ठे हुए थे। तेहरवीं इस दौरान मेहमानों को कच्ची शराब भी परोसी गयी थी। शराब पीने के बाद शाम को सभी रिश्तेदार अपने घर वापस चले गए थे। उसके बाद गुरुवार शाम से ज्यादातर लोगो की हालत बिगड़ने लगी। इससे पहले की परिजन कुछ समझ पाते तब तक हालत गम्भीर हो गयी। कुछ ने अस्पताल जाते जाते और कुछ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम बाबूराम पुत्र सुखपाल उम्र 35 वर्ष निवासी बिंदुखड़क, जसबीर पुत्र सिताब उम्र 43 वर्ष निवासी बिंदुखड़क, जीतराम 50 वर्ष निवासी लाथरदेवा शेख, ज्ञान सिंह पुत्र जीराम उम्र 43 वर्ष निवासी बालूपुर,स्वराज पुत्र समेरू उम्र 40 निवासी बालूपुर, मांगा पुत्र मेलाराम उम्र 42 वर्ष निवासी बालूपुर, जोकर पुत्र मूसा उम्र 38 वर्ष निवासी बाल्लूपुर बताया जा रहा है | डीएम दीपक रावत व अन्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है |
इसके अलावा दर्जन भर लोगों के गंभीर होने की सूचना है | मृतको की संख्या बढ़ सकती है |