स्यालदे में निकाली जागरुकता रैली , नौले धारों की सफाई

भिकियासैंण सहयोगी:- एसबीआई फाउंडेशन मुंबई और संजीवनी संस्था रानीखेत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन स्याल्दे ब्लॉक के ग्राम पंचायत…

IMG 20181002 WA0038

IMG 20181002 WA0038

भिकियासैंण सहयोगी:-
एसबीआई फाउंडेशन मुंबई और संजीवनी संस्था रानीखेत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन स्याल्दे ब्लॉक के ग्राम पंचायत नैल में किया गया जिसमें, जीआईसी -नैल में एक गोष्ठी का हुई जिसमें संस्था द्वारा स्वंय की स्वच्छता, घर और गाँव की साफ़ सफ़ाई, कूड़ा प्रबंधन पर विस्तार से बच्चों के साथ चर्चा की, उसके बाद विद्यालय के छात्र- छात्राओं, स्कूल प्रबंधन एवम एसबीआई ग्रामसेवा योजना की टीम द्वारा नैल बाजार में एक जन जागरुकता रैली निकाली गयी और लोगों को साफ़ सफ़ाई के प्रति जागरुक किया गया साथ ही महिला मंगल दल, युवा क्लब, ग्राम कमेटी के सहयोग से गाँव के बाजार, मुख्य रास्तों, स्कूल परिसर, मंदिर परिसर और नौंलो – धारो की सफ़ाई की गयी.. कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के ग्राम कमेटी, युवा क्लब,महिला मंगल दल के पदाधिकारीयों और सदस्यों द्वारा प्रतिभाग कर अपना सहयोग प्रदान किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में, संस्था सचिव महेश घुघत्याल, प्रबंधक डॉ. के. एस. रावत, प्रोजेक्ट मैनेजर सी एस पाठक, सोशल वर्कर नीरज बिस्ट हेम चंद्र सिंह, गिरीश सिंह, मनोज नेगी, ग्रासरूट वर्कर बालम सिंह, सुरेन्द कुमार रमोला, गोविंद सिंह, राजे सिंह, चंदन सिंह एवम जीआईसी नैल के प्रधानाचार्य एस एस रावत द्वारा महती भूमिका निभाई।

IMG 20181002 WA0039