जागेश्वर धाम का प्रसिद्ध श्रावणी मेले का हुआ समापन, प्रबंधन समिति ने सभी का जताया आभार

अल्मोड़ा। सावन माह में जागेश्वर धाम में एक महीने तक चले श्रावणी मेले का शुक्रवार को समापन हो गया है। मेले के समापन मौके पर…

bhagwan b

अल्मोड़ा। सावन माह में जागेश्वर धाम में एक महीने तक चले श्रावणी मेले का शुक्रवार को समापन हो गया है। मेले के समापन मौके पर मंदिर प्रबंधन की ओर से मेला समापन का आयोजन हुआ।
श्रावणी मेले का प्रारंभ गत 16 जुलाई हो हुआ था। एक माह तक चले श्रावणी मेले में उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों से भक्तजन पहुंचे थे। इस बार पिछले बार की अपेक्षा अधिक श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने जागेश्वर धाम पहुचे। श्रद्धालुओं से गुलजार धाम में लाखों लोगों ने पूजा पाठ व दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट, उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल, निवर्तमान ग्राम प्रधान हरिमोहन भट्ट, हरीश भट्ट समेत आयोजन से जुड़े तमाम लोगों ने प्रशासन, श्रद्धालुओं, पुजारियों और स्थानीय नागरिकों का अभार जताया है। प्रबंधक भगवान भट्ट ने भी सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है।