आस्था की बयार में जागेश्वर धाम, तिल रखने की जगह नहीं, आरतोला पार्किंग भी हुई पैक

अल्मोड़ा:- द्वादसज्योतिर्लिंग नाम से प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में रविवार को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा, वीआईपी के बीच आस्था से लबालब हजारों की संख्या में…

IMG 20190804 WA0176
IMG 20190804 WA0115


अल्मोड़ा:- द्वादसज्योतिर्लिंग नाम से प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में रविवार को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा, वीआईपी के बीच आस्था से लबालब हजारों की संख्या में श्रद्धालू धाम में पहुंचे, किसी ने रुद्राभिषेक कराया तो किसी ने लाईन में लगकर भगवान के दर्शन किए|
रविवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी परिवार जनों के साथ धाम में भगवान की पूजा की|

IMG 20190804 WA0118


jageshwarmela2

वीआईपी दौरे के चलते वैसे ही वाहनों की भीड़ रही उस पर अवकाश होने के कारण धाम में श्रद्धालुंओं का रेला उमड़ पड़ा|हालाकिं इतने लोगों द्वारा लाए गए वाहनों की भीड़ वहां बनाई गई पार्किंग व सड़क पर भारी पड़ गई, पार्किंग पैक हो गई वहीं सड़क पर भी वाहन रेंग रेंग कर चले|हालांकि इस बार आरतोला तक ही वाहनों को आने जाने की छूट है इसलिए मंदिर परिसर तक पैदल ही सही लोग आराम से पहुंचे लेकिन मंदिर में केवल श्रद्धालुओं के सर ही सर दिखाई दे रहे थे| व्यवस्था बनाने के लिएंबाद में प्रशासन को आरतोला तक पहुंचना पड़ा यहां भी वाहनों की रेलमपेल नजर आई|भीड़ और तात्कालिक पऱेशानियों के बाबजूद मंदिर में आने वाले श्रद्धालू उत्साह से लबरेज नजर आए|

IMG 20190804 WA0110
jagesha advt 1 1