अल्मोड़ा:- द्वादसज्योतिर्लिंग नाम से प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में रविवार को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा, वीआईपी के बीच आस्था से लबालब हजारों की संख्या में श्रद्धालू धाम में पहुंचे, किसी ने रुद्राभिषेक कराया तो किसी ने लाईन में लगकर भगवान के दर्शन किए|
रविवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी परिवार जनों के साथ धाम में भगवान की पूजा की|
वीआईपी दौरे के चलते वैसे ही वाहनों की भीड़ रही उस पर अवकाश होने के कारण धाम में श्रद्धालुंओं का रेला उमड़ पड़ा|हालाकिं इतने लोगों द्वारा लाए गए वाहनों की भीड़ वहां बनाई गई पार्किंग व सड़क पर भारी पड़ गई, पार्किंग पैक हो गई वहीं सड़क पर भी वाहन रेंग रेंग कर चले|हालांकि इस बार आरतोला तक ही वाहनों को आने जाने की छूट है इसलिए मंदिर परिसर तक पैदल ही सही लोग आराम से पहुंचे लेकिन मंदिर में केवल श्रद्धालुओं के सर ही सर दिखाई दे रहे थे| व्यवस्था बनाने के लिएंबाद में प्रशासन को आरतोला तक पहुंचना पड़ा यहां भी वाहनों की रेलमपेल नजर आई|भीड़ और तात्कालिक पऱेशानियों के बाबजूद मंदिर में आने वाले श्रद्धालू उत्साह से लबरेज नजर आए|