पर्यटकों को लुभा रही है जागेश्वर की रामलीला

जागेश्वर- टूरिस्ट सीजन के बीच में जागेश्वर धाम में हो रही रही रामलीला ने अलग ही समां बांध दिया है। क्षेत्र के लोगों की पहल पर…

Jageshwar's Ramlila is attracting tourists

जागेश्वर- टूरिस्ट सीजन के बीच में जागेश्वर धाम में हो रही रही रामलीला ने अलग ही समां बांध दिया है। क्षेत्र के लोगों की पहल पर आयोजित हो रही रामलीला को पर्यटक भी काफी पंसद कर रहे है।रणजीत सिह और दीवान राम कलाकारों को तालीम दे रहे है।

राम की भूमिका में मुकेश, लक्ष्मण की भूमिका मोहित, सीता की भूमिका ें महेश, रावण की भूमिकां खीमानंद भट्ट, परशुराम की भूमिका नवीन भट्ट, कुभंकर्ण की भूमिका ें कमल भट्ट निभा रहे है। वही कमल सनवाल, राजेश भट्ट,रोहित, आशुतोष व अन्य कलाकार विभिन्न भूमिकाये निभा रहे है। रामलीला के संयोजक हरिमोहन भट्ट, रेवाधर पाण्डे,े हरीश प्रसाद केवल भटट षष्टी भटट आदि रामलीला के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे है। देर रात तक रही रामलीला के मंचन को यहा विभिन्न होटलो, रिसार्ट में रूके हुए पर्यटक भी काफी पंसद कर रहे है।