यहां नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के स्वागत में आयोजित हुआ सामूहिक भोज, ग्रामीणों ने मिलजुलकर बनाई भविष्य की योजनाएं

यहां नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के स्वागत में आयोजित हुआ सामूहिक भोज, ग्रामीणों ने मिलजुलकर बनाई भविष्य की योजनाएं

IMG 20191115 WA0059
vpkas advt
IMG 20191115 WA0060

अल्मोड़ा:- जागेश्वर विधानसभा में ध्याडी न्याय पंचायत के पपोली गांव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान प्रताप सिंह गैडा द्वारा आयोजित सामूहिक भोज का आयोजन किया| क्षेत्र के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के,अलावामअनेक ग्रामीणों ने कार्यक्रम में शिरकत की|

IMG 20191115 WA0059

कार्यक्रम में बीजेपी नेता सुभाष पांडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे| उन्होंने सभी नव निर्वाचित प्रधानों व बीडीसी मेम्बरों का माला डालकर स्वागत कर बधाईयां दी व सभी प्रतिनिधियों व स्थानीय जनता को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जनहित में लागू योजनाओं की जानकारी देकर सभी ग्रामों की जनता को जनहित की योजनाओं का लाभ दिलवाने व ईमानदारी से ग्रामों के विकास हेतु जुटने का आह्वान किया|

IMG 20191115 WA0057

कार्यक्रम के आयोजक प्रताप गैड़ा ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में ध्याडी के प्रधान बहादुर सिहं ,पपोली के बीडीसी मेम्बर पुष्कर सिंह ,बेलक के बीडीसी सदस्य गणेश कांडपाल, प्रधान पपोली प्रताप गैड़ा, प्रधान पोखरी जगत सिहं, प्रधान दन्यां रवि गोस्वामी, प्रधान आटी कमल,प्रधान भेटा बडौली, प्रधान डसीली लक्ष्मण डसीला, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज पंत पूर्व मंडल अध्यक्ष गोधन भैसोड़ा, पूर्व प्रधान खीम सिंह, पूर्व बीडीसी जीवन सिहं, गोपाल सिह,प्रकाश जोशी दिवान धौनी ,लाल सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनता उपस्थित थी।

IMG 20191115 WA0055