अब जागेश्वर के चौनडुंगरी व मेल्टाजोल में दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ

अब जागेश्वर के चौनडुंगरी व मेल्टाजोल में दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ

अल्मोड़ा: जागेश्वर विधान सभा में लोगों का कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है. विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल की मौजूदगी में कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.

कांग्रेस के अनुसार लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली है. इसमें ग्राम प्रधान गिरधर सिंह के साथ कांग्रेस का दामन थामा.

इस मौके पर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार जनमुद्दों की उपेक्षा कर रही है जिससे जनता त्रस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि अब जनता का बीजेपी से मोह भंग हो रहा है.
इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, ब्लाँक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट,दीवान सतवाल, संजय सिजवाली, रमेश कांडपाल,अंकुर कांडपाल, गणेश बिष्ट,भूपाल राम आदि मौजूद थे.

ये लोग हुए कांग्रेस में शामिल

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1