Jagdishshila Baba Vishwanath Doli reached Almora
अल्मोड़ा, 03 जून 2024- जगदीश शीला बाबा विश्वनाथ डोली सोमवार को अल्मोड़ा पहुंची।
पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के संयोजन में चल रही यात्रा का अल्मोड़ा पहुंचने पर भव्य आगवानी की गयी।
सोमवार को यात्रा रानीखेत से कटारमल, देवस्थल और उसके बाद चितई मंदिर पहुंची, जहां पूजा अर्चना कर गगंगनाथ मंदिर पहुंची भोजन करने के पश्चात डोल आश्रम को प्रस्थान कर गई ।
यात्रा की आगवानी यात्रा संयोजक मनोज सनवाल निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, मनोज वर्मा, प्रकाश रावत, डॉ. जेसी दुर्गापाल, हेम जोशी देवस्थल के महंत बृहस्पति गिरी, प्रताप सत्याल, मनोज भंडारी शंकर भट्ट, अतुल बिष्ट, मीना भैसोड़ा,गीता मेहरा अनिता रावत, अस्वनी नेगी, प्रकाश रावत, हरीश आदि मौजूद थे।