जगदीश हत्याकांड (Jagdish murder case)पर उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याणकारी महासंघ का आक्रोश, दोषियों को मिले फांसी

Outrage of Uttarakhand Valmiki Welfare Federation over Jagdish murder case अल्मोड़ा,03 सितंबर 2022- भिकियासैंण में दलित युवक की हत्या पर (Jagdish murder case)उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याणकारी…

Outrage of Uttarakhand Valmiki Welfare Federation over Jagdish murder case

अल्मोड़ा,03 सितंबर 2022- भिकियासैंण में दलित युवक की हत्या पर (Jagdish murder case)उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याणकारी महासंघ ने गहरा आक्रोश जताया है।


संगठन ने राजनीतिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है।
संगठन ने दलित व वंचित समाज पर बड़ रहे अत्याचारों पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी है।


यहां जारी बयान में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री सिकंदर पंवार ने इन घटना को निन्दनीय भीभत्स करार देते हुए कहा कि यदि समय पर सुरक्षा मिल गई होते तो जगदीश की जान बच सकती थी।

अब निष्पक्ष जांच होगी यह विश्वास प्रशासन को दिलाना होगा अन्यथा समाज का इस माहौल में शंकाग्रस्त होना लाजिमी है।


उन्होंने मामले(Jagdish murder case) की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की है।