सरकार की सदबुद्धि के लिए कर्मचारियों ने चितई मंदिर में लगाई जागर(jagar)
यहां देखें वीडियो
जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन ने इस प्रदर्शन की घोषणा पूर्व में ही की थी|
आज की अध्यक्षता बलवंत सिंह अधिकारी ने की|जबकि संचालन पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने किया|
जागर आयोजन समति के संयोजक पुष्कर सिंह भैसोड़ा, कार्मिक एकता मंच के प्रदेश संयोजक रमेश पांडे, दिगंबर फुलोरिया, मंडलीय मंत्री राजकीय शिक्षक संघ कैलाश डोलिया, मुकेश जोशी, गोविंद मेहता, संजय सिंह, मोहम्मद हारुन, हूकुम सिंह, राजेंद्र राणा, गोपाल भोज, सुरेश नयाल, जसपाल बिष्ट, गोविंद अल्मियां, लक्ष्मण सिंह, अमित कुमार, भूपेंद्र सिंह मेहता, भगवती भाकुनी, जगजीवन बिष्ट, अमर सिंह, एनएस बिष्ट, निर्मल जोशी, नवीन जोशी, राजेंद्र सिंह भाकुनी, रेनू परिहार, पीएस गड़िया, यशवंत सिंह, उमेश सिंह, पूरन सिंह, रमेश चंद्र पांडे, विमला गोस्वामी, राजेंद्र बिष्ट, सचिन, विजय कुंजवाल, गोविंद सिंह अधिकारी, हेम सिंह भोज, उमेश चंद्र पांडे, दीपा पंत पांडे, गीता भाकुनी, शंकर सिंह, चंदन सिंह नयाल, केएस धौनी, जीवन जोशी, प्रतिभा, प्रदीप तिवारी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1