गांधी इंटर कालेज पनुवानौला में हो रहा है जागनाथ महोत्सव(Jaganath Mahotsav), आप भी हैं आमंत्रित

Jaganath Mahotsav is being organized in Gandhi Inter College Panuvanaula, you are also invited अल्मोड़ा, 20 जून 2024— गांधी इंटर कॉलेज पनुवानौला में शनिवार 22…

Jaganath Mahotsav is being organized in Gandhi Inter College Panuvanaula

Jaganath Mahotsav is being organized in Gandhi Inter College Panuvanaula, you are also invited

अल्मोड़ा, 20 जून 2024— गांधी इंटर कॉलेज पनुवानौला में शनिवार 22 जून से 26 जून तक जागनाथ महोत्सव 2024 (Jaganath Mahotsav)का आयोजन किया जा रहा है।
इस पांच दिवसीय महोत्सव में लोक कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुतियाँ और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी। जाने माने और लोकप्रिय लोक कलाकार श्वेता महरा, इंदर आर्या, माया उपाध्याय, जितेंद्र तोमक्याल जैसे सुप्रसिद्ध कलाकार और हास्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

महोत्सव में रंग-बिरंगी झांकियों, आकर्षक झूलों और कई प्रकार की दुकानों के साथ-साथ एक नि:शुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा, जहां लोग स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

इस भव्य आयोजन की जानकारी पीरूल सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष मनोज चम्याल ने दी है उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दिन में 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे, जबकि नाइट स्टार प्रोग्राम शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक होंगे।
उन्होंने कहा कि महोत्सव में सभी आमंत्रित हैं और उम्मीद है कि यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी लोगों के बीच उत्साह और खुशी का माहौल बनाएगा।