जब पहली बार दशौली पहुंची सिलेण्डर की गाड़ी

बेरीनाग। दूरस्थ क्षेत्र दशौली में पहली बार सिलेण्डर की गाड़ी पहुँचने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की। बेरीनाग गैस सर्विस के प्रबन्धक दीपक…


बेरीनाग। दूरस्थ क्षेत्र दशौली में पहली बार सिलेण्डर की गाड़ी पहुँचने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की। बेरीनाग गैस सर्विस के प्रबन्धक दीपक पंत ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र होने की वजह से इस क्षेत्र के ग्राहकों को बहुत असुविधा होती थी ग्राहकों को सिलेण्डर लेने के लिए अतिरिक्त खर्च उठाने को मजबूर होना पड़ता था।इसकी शिकायत उपभोक्ता कई बार कर चुके थे।

CBSE Term 1 exam में कोई नहीं होगा fail,लेकिन जान लीजिए ये महत्वपूर्ण बातें

आज पहली बार क्षेत्र में वाहन के पहुंचने पर ग्रामीणों जगदीश पाठक ,कैलाश पाठक,दिनेश पाठक,कमला देवी, भावना पाठक,कमलेश,मंजू,नीमा, गोविन्द,आदि ने वाहन का स्वागत किया और बेरीनाग गैस सर्विस का धन्यवाद दिया।