अल्मोड़ा। जरूरी कार्य से अल्मोड़ा बाजार आए आईटीबीपी के जवान का पर्स कहीं गुम हो गया. जवान के अनुसार उसमे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. उन्होंने पुलिस को तहरीर दे कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.
उमाकांत नाम के जवान का कहना है कि जरूरी कार्य से बाजार आए थे और इस बीच उनका पर्स गुम हो गया. तहरीर में उन्होंने कहा कि पर्स में परिचय पत्र,आधार,पैन कार्ड, डीएल,एटीएम और वोटर आईडी भी थी.उन्होंने पुलिस से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.