नैनीताल में सदैव सीजन के समय जाम की समस्या बनी रहती है। इस जाम की समस्या से निजात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट दिलाएगा। सरोवर नगरी नैनीताल आने वाला पर्यटक अब रानीबाग से नैनीताल की यात्रा अब मात्र 60 मिनट में पूरी कर लेगा। अब तक पर्यटकों नैनीताल तक पहुंचने के लिए करीब डेढ़ से दो घण्टे लगते थे।
बता दें कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा अक्टूबर 2018 में रानीबाग से नैनीताल के लिए रोप वे प्रोजेक्ट का डिजाइन तैयार किया था। पर्यटन विकास के इस प्रोजेक्ट में मल्टी लेवल पार्किंग को भी शामिल किया गया था। ग्रीष्मावकाश में मैदानी क्षेत्रों का हर व्यक्ति भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए सरोवर नगरी की वादियों का रुख करता है। अभी तक नैनीताल आने वाले यात्रियों को डेढ़ से दो घण्टे का सफर तय करना पड़ता है। सीजन के समय मई व जून माह में नैनीताल पर्यटकों से गुलजार रहता है। इस दौरान पर्यटकों को जाम व पार्किंग की समस्या से झूझना पड़ता था लेकिन अब पर्यटकों को इस समस्या से निजात मिलेगा। इसके साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
प्रोजेक्ट के मुताबिक लोअर टर्मिनल प्वाइंट, एचएमटी रानीबाग, टर्न स्टेशन दोलमार, मिड टर्मिनल स्टेशन ज्योलिकोट तथा अपर टर्मिनल स्टेशन हनुमानगढ़ी नैनीताल प्रस्तावित है। वही हनुमानगढ़ी में रिटेल शाप, फूड एंड बेवरेज आउटलेट्स, पब्लिक कन्वीनियंस, ज्योलीकोट में ईको टूरिज्म रिजार्ट, रिटेल शाप, फूड एंड बेवरेज आउटलेट्स, एचएमटी, रानीबाग में थ्री स्टार होटल, मल्टी लेवल कार पार्किंग, रिटेल शाप, फूड एंड बेवरेज आउटलेट्स, मल्टी काशन रेस्टोरेंट, फास्ट फूड रेस्टोरेंट आदि बनाया जाना प्रस्तावित है।