छात्रहितों के लिए किए जा रहे आंदोलन का दमन करना दुर्भाग्यपूर्ण: राहुल खोलिया, छात्रसंघ अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमे को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी को लेकर छात्र संगठनों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। एनएसयूआई के जिला संयोजक राहुल…

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी को लेकर छात्र संगठनों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। एनएसयूआई के जिला संयोजक राहुल खोलिया ने परिसर व पुलिस प्रशासन के इस तानाशाही रवैये की निंदा की है। उन्होंने परिसर व पुलिस प्रशासन पर छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ झूठे आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है।

एनएसयूआई के जिला संयोजक राहुल खोलिया ने कहा परिसर प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जिस तरह से सोबन सिंह जीना परिसर में छात्रसंघ की मांगों को लेकर किये जा रहे आंदोलन का दमन किया जा रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्र संघ का कार्य छात्रहितों के लिए संघर्ष करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा बिना गहन जांच पड़ताल के छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है उसे छात्र शक्ति कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और सच्चाई को सामने ला कर रहेगी।

खोलिया ने कहा कि बिना किसी राजनीतिक लाभ के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इस प्रकरण को लेकर छात्रसंघ व छात्र—छात्राओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। छात्रहित के लिए वह अंतिम सांस तक लड़ेगी।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page
https://www.facebook.com/www.uttranews/

छात्रहितों के लिए किए जा रहे आंदोलन, का दमन करना दुर्भाग्यपूर्ण, राहुल खोलिया, छात्रसंघ अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमे, को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त