हम सब की जिम्मेदारी है वनों को आग से बचाना,फायर फाइटर्स के प्रशिक्षण में किया गया आह्वान

It is the responsibility of all of us to save forests from fire, call given in training of firefighters अल्मोड़ा: हंस फाउंडेशन द्वारा वनाग्नि शमन…

Screenshot 2024 1119 195709



It is the responsibility of all of us to save forests from fire, call given in training of firefighters



अल्मोड़ा: हंस फाउंडेशन द्वारा वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत फायर फाइटर्स को सोमेश्वर रेंज के क्रू स्टेशन कौसानी मे वन अग्नि प्रबंधन एवं रोकथाम हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

प्रशिक्षण का संचालन कर ब्लाक समन्वयक अनीता कनवाल ने हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित परियोजनाओं की जानकारी देते हुए फायर फाइटरों को दुर्घटना बीमा की जानकारी दी ।
वन विभाग के उप वन क्षेत्राधिकारी राम सिंह रावत ने आग की घटनाओं के कारण और रोकथाम की जानकारी देते हुए वन प्रबंधन हेतु वन पंचायत नियमावली 2005,संसोधन 2012 व 2024 के संसोधन के बारे मे बताते हुए वन प्रबंधन हेतु वन सरपंचो के अधिकारों की जानकारी दी साथ हि व्यवहारिक अनुभवों को बताते हुए समुदाय और विभागीय सहयोग से काफी हद तक आग की घटनाओं को रोकने में विभाग को भी मदद मिलेगी।

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर आकांशा ,और नर्सिंग अधिकारी हिमांशु गैरोला के द्वारा फायर फाइटरो को वना अग्नि नियंत्रण के समय प्राथमिक उपचार, वना अग्नि के समय में प्राथमिकता से पीड़ित को सुरक्षित फर्स्ट ट्रेड की जानकारी देते हुए रक्त संचार, सी पी आर की विस्तृत जानकारी दी। और व्यावहारिक अभ्यास भी करवाया गया। साथ ही ततैया के बढ़ते घटनाओं के बारे में बताते हुए प्राथमिक उपचार और सुरक्षा के बारे मे बताया।
वन बीट अधिकारी रवि भंडारी और राजू बिष्ट ने के प्रकार और आग लगने के घाटको के बारे मे बताते हुए आग बुझाने के तरीको के बारे मे जानकारी दी। और कहा की जल,जंगल,जमीन हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है और पिछले वर्ष फायर सीजन में हुयी घटनाओं में लोगों के द्वारा किये गये सहयोग के बारे मे बताते हुए फायर फाइटरों की सरहना की और आगे को भी सहयोग के लिए आग्रह किया।
वन विभाग के वन बीट अधिकारी रवि भंडारी ने फायर लाइन बनाने और फायर लाइन बनाते समय रखने वाली सावधानियों के बारे मे बताते हुए उपयोग होने वाले उपकारणों की जानकारी दी।
वनाग्नि को रोकने पर समुदाय की भूमिका पर चर्चा करते हुए कई फायर फाइटरो ने अपने विचार
प्रशिक्षण मे फायर फाइटर, वन सरपंच चंद्रशेखर लोहनी, बसंत कैडा, आनंद सिंह,राजेंद्र राम, कैलाश ,भावना ,कमल सिंह, राजू बिष्ट आदि उपस्थित रहे।