LIC Policy लेने के लिए करना जरूरी है ये काम, गलती होने पर हो सकता है बड़ा नुकसान

अगर आप LIC की policy ले रहे हैं या फिर आपने ले रखा है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। Policy खरीदते समय अपने…

Investor's wait for LIC IPO will end soon

अगर आप LIC की policy ले रहे हैं या फिर आपने ले रखा है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। Policy खरीदते समय अपने परिवार के किसी सदस्य को Nominee जरूर बनाना चाहिए। अब ये नियम अनिवार्य भी हो गया है। अगर आपने policy लेते समय Nominee नहीं बनाया है और आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपके अपनों को रकम से वंचित रहा पड़ सकता है। यानी इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि परिजनों को policy का क्लेम पाने में दिक्कत नहीं होगी और अनावश्यक विवाद से भी बचा जा सकेगा। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

एक से अधिक Nominee कैसे बनाएं

साधारण तौर पर लोग जीवनसाथी को ही Nominee बनाते हैं। लेकिन अगर आप अपने पैसे को दो लोगों के बीच बांटना चाहते हैं। जैसे पत्नी और बच्चा या पत्नी और भाई या मां। उस स्थिति में आप एक से अधिक policy खरीद सकते हैं और दो पॉलिसियों के लिए अलग-अलग Nominee बना सकते हैं। या फिर पॉलिसी खरीदते समय ही एक से ज्यादा लोगों का शेयर तय कर सकते हैं उन्हें नॉमिनी बना सकते हैं। इसके लिए insurers से policy खदीदते समय लिखित undertaking ली जा सकती है।

Nominee चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान

Policy लेते समय ही नॉमिनी का नाम तय कर लें। लेकिन ध्यान रहे पॉलिसी के लिए सही Nominee का चुनाव करना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आप अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते सदस्य हैं तो Nominee के लिए परिवार के उस व्यक्ति का चुनाव कीजिए जो आपकी अनुपस्थिति में आर्थिक जिम्मेदारी उठाने के काबिल हो। अधिकतर यह जिम्मेदारी जीवनसाथी ही उठाता है तो आप उन्हें नॉमिनी बना सकते हैं। ऐसे में आपकी अमानत घर के सदस्यों को काम जरूर आएगी।

समय के साथ बदल सकते हैं Nominee

  • policy holders समय के साथ अपना निमिनी (How To Change Nominee) बदल भी सकता है।
  • किसी Nominee की मौत हो जाए या फिर उसे रोजगार मिल जाए और किसी और सदस्य को पैसे की जरूरत ज्यादा हो ऐसे में Nominee बदला जा सकता है।

  • इसके अलावा शादी या फिर तलाक की स्थिति में भी Nominee बदल सकते हैं।
  • इसके लिए आप insurance company के website से Nominee form download करें या फिर office से यह form कलेक्ट करें।
  • form में nominee की डिटेल भरें।
  • अब policy के document की कॉपी और Nominee के साथ अपने relation के document लागाकर सब्मिट करें।
  • अगर एक से ज्यादा Nominee हैं तो हर की हिस्सेदारी भी तय कर दें।