यहां देखो वायरल आडियो
पता लगा है कि एसएसपी ने इसपर सख्त रुख अपना है। पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी है और दरोगा का बागेश्वर ट्रांसफर भी जांच पूरी होने तक रोका गया है।
पुलिस और विधायक के गठजोड़ का खुलासा-
ईमानदार एसआई को ट्रांसफर का ईनाम
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की सूचना के अनुसार को मौके पर अवैध खनन रोकने के लिये पहुचे थे जहां पर 7 डम्फर बिना रोयल्टी व बिना कागजात के अवैध खनन से भरे मिले तभी एसआई को थानाध्यक्ष का फोन जाता है जिसमे किसी भी कार्यवाही न करने व डम्फरो के सीज करने की डर से थाना नही लाने व विधायक के लोगो की गाड़ी होने के चलते कार्यवाही ना करने का आडियो तेजी से सोशियल मीडिया में वायरल हो रहा उत्तरा न्यूज इस आडियों की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है लेकिन क्षेत्र में गठजोड़ एक बार फिर नए स्वरूप में परिभाषित हुआ है।
प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page https://www.facebook.com/www.uttranews/