कांवड़ यात्रा में खाने पीने के दुकानों में नेमप्लेट लगाना बिल्कुल सही, इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए : सीएम धामी

सीएम धामी ने कांवड़ यात्रा के दौरान ठेली, दुकानों व ढाबों में नाम व पता प्रदर्शित करने के फैसले को सही बताया है। सीएम ने…

It is absolutely right to put nameplates in food shops during Kanwar Yatra, there should be no objection to this: CM Dhami

सीएम धामी ने कांवड़ यात्रा के दौरान ठेली, दुकानों व ढाबों में नाम व पता प्रदर्शित करने के फैसले को सही बताया है।

सीएम ने कहा कि किसी को अपना नाम व पहचान प्रदर्शित करने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उत्तराखंड भाईचारा वाला राज्य है। यहां सभी मिलजुल कर रहते हैं।

सीएम धामी ने शुक्रवार को पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह निर्णय 12 जुलाई को कांवड़ यात्रा के संबंध में हुई बैठक में लिया गया था। कहा इस दौरान कई लोगों द्वारा यह बताया गया कि कुछ लोग अपनी पहचान छिपाकर दुकान खोलते हैं। साथ ही यहां अपराध की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया। प्रदेश में सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं, ऐसे में इसमें गलत क्या है।

हरिद्वार जिले की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में कांवड़ मेले पर फोकस रहा। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने दो टूक कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी में कोताही नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान ही पिछले महीने बेहतर पुलिसिंग करने वाले 53 पुलिसकर्मियों को मैन ऑफ द मंथ के खिताब से भी नवाजा गया।