Issues secondary to politics of misguided and deviant, alleges UKD spokesperson
अल्मोड़ा, 13 मार्च 2022- उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल ने बीजेपी पर जनता के मुद्दों को भटकाने और गुमराह कर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्वतीय राज्य है यहां स्वास्थ्य, सड़क, पानी और रोजगार के मुद्दे ज्वलंत हैं। सरकारें इन मुद्दों की हमेशा अनदेखी करती रही हैं इस बार भी राजनीतिक दलों ने जनमुद्दों की पूरी तरह अनदेखी कर जनता को गुमराह कर सत्ता हथियाई है।
उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर छात्रावास लिखे भवन के पास ही भोजन की व्यवस्था की थी लेकिन उस भवन के निचले तल पर मौजूद गंदगी देख हर किसी को उबकाई सी आ गई।
लेकिन इस प्रकार की अव्यवस्था से हर कोई परेशान दिखा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जनता से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए यूकेडी जन मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएगी।
उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर यहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।