बड़ी राहत— अल्मोड़ा में आइसोलेशन(isolation) में रखे चौथे व्यक्ति की जांच रिर्पोट भी निगेटिव

isolation

corona virus

अल्मोड़ा – 27 मार्च: कोरोना के अलर्ट के बीच अल्मोड़ा में आइसोलेशन(isolation) में भर्ती किए गए सोमेश्वर के मरीज की जांच रिर्पोट भी निगेटिव आई है।

विदेश से लौटे इस युवक को प्रशासन ने बेस अस्पताल में भर्ती कराया था। और इसकी जांच रिर्पोट हल्द्वानी भेजी गई थी जो कि निगेटिव आई है।

अल्मोड़ा में अब तक सात लोगों के सैंपल हल्द्वानी भेजे गए हैं जिनमें से चार की रिर्पोट निगेटिव आई है जबकि तीन की रिर्पोट का इंतजार है।

जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया बेस चिकित्सालय में विदेश से आये सोमेश्वर निवासी भर्ती मरीज के सैम्पल हल्द्वानी भेजे गये थे जिसकी रिर्पोट नेगेटिव प्राप्त हुयी है जिसमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाये गया।

डीएम ने कहा कि बाहर से आ रहे सभी लोगों पर निगाह बनाई गई है। ऐसे लोगों को होम क्वैरेन्टाईन किया गया है। जिन पर लगातार नजर बनाई जा रही है।