बागेश्वर में आइसोलेशन(isolation) सेंटर से भाग गया संदिग्ध, पुलिस ने पकड़ा मुकदमा दर्ज

isolation

बागेश्वर:28 मई 2020-बागेश्वर में आइसोलेशन (isolation)सेंटर में भेजा गया व्यक्ति भाग गया.

पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

प्रभारी अधिकारी आइसोलेशन चंद्रशेखर पंत ने होटल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर से व्यक्ति के भाग जाने की लिखित सूचना कोतवाली बागेश्वर में दी.


जिसमें कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत होटल सिद्धार्थ के आइसोलेशन सेन्टर में भर्ती व्यक्ति राजेंद्र सिंह उम्र- 28 वर्ष जो दिन के समय होटल से भाग गया. बागेश्वर पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर तलाश किया गया एवं राजेंद्र सिंह उपरोक्त को सकुशल बरामद कर एम्बुलेंस के माध्यम से पुनः होटल सिद्धार्थ के आइसोलेशन सेन्टर में भर्ती कराया गया.

उक्त व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आइसोलेशन सेन्टर से भागकर आम जन के जीवन को संकटापन्न किया गया.अतः उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली में धारा 188/269/270/307 IPC व आपदा प्रबंधन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया.