बाड़ेछीना के तक्षशिला विद्यालय ने की विद्लालय भवन को आइसोलेशन(isolation) केन्द्र के रूप में अधिगृहित करने की पेशकश की
उन्होंने कहा कि उनके आग्रह पर विद्यालय प्रबंधन से जुड़े हरीश बनौला ने तक्षशिला विद्यालय को प्रशासन के अधिग्रहण में देने की पेशकश की है ताकि कोरोना को हराने की इस जंग में जिला प्रशासन के सहयोग हेतु एक आइसोलेशन(isolation) सेंटर विकसित किया जा सके।