पिथौरागढ़ – जिले के डीडीहॉट इलाके में पाक खुफिया एजेन्सी आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार

पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट इलाके में एक व्यक्ति को पाक खुफिया एजेन्सी आईएसआई के लिए काम करने वाले जासूस होने के शक में गिरफ्तार किया…

पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट इलाके में एक व्यक्ति को पाक खुफिया एजेन्सी आईएसआई के लिए काम करने वाले जासूस होने के शक में गिरफ्तार किया गया है । आरोपी युवक रमेश के पास मिले लैपटॉप व फाइलों को कब्जे में लेकर एटीएस  ने अपने कब्जे में ले लिया हैं और हर दृष्टि से जाँच की जा रही है एटीएस  रमेश के घर के आस पास रहने वालों व मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर  सम्पर्क का पता कर रही है।  एटीएस ने उत्तराखंड पुलिस और मिलिट्री इंटेलीजेंस के सहयोग से यह गिरफ्तारी की ।  सूत्रों के अनुसार रमेश नामक युवक की गतिविधियों पर शक होने पर  एटीएस ने रमेश की गतिविधि पर नजर रखनी शुरू की।  एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि रमेश सिंह  आन सिंह का पुत्र है। रमेश के पाकिस्तान जाने के बारे में पता लगाया जा रहा हैं । रमेश को पिथौरागढ़ की कोर्ट में पेश किये जाने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ भेजा जा रहा है ।