Indian Cricketer ईशान किशन को किया गया अस्पताल में भर्ती, कल के मैच में हुआ था ऐसा

Ishan Kishan health update : भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे T20 मैच को अपने नाम कर लिया। इसी के साथ Indian cricket…

Indian Cricketer Ishan Kishan was admitted to the hospital,

Ishan Kishan health update : भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे T20 मैच को अपने नाम कर लिया। इसी के साथ Indian cricket team के द्वारा इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया गया है। लेकिन इस मैच में Indian cricket team के लिए एक बुरी खबर भी आई है। दरअसल इस मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर Ishan Kishan को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

कल खेले गए India vs Sri Lanka match के दौरान भारतीय क्रिकेटर Ishan Kishan के हेलमेट पर एक गेंद बड़ी तेजी से जा लगी, जिससे ईशान किशन घायल हो गए। जब इशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे, तो इस दौरान लहिरु कुमारा की गेंद 146 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ईशान किशन के कनपटी के पास हेलमेट पर जाकर लगी। इसके बाद ईशान किशन थोड़ी देर के लिए वहीं जमीन पर बैठ गए हालांकि इसके बाद इशान किशन फिर से बल्लेबाजी करने लगे।

चोट लगने के कारण से ईशान किशन को कांगड़ा स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां Ishan Kishan का CT Scan किया गया हालांकि अभी उनकी स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।