Is there your favorite fake cosmetic?
हल्द्वानी, 07 दिसंबर 2021- हल्द्वानी शहर में खुले आम नकली कॉस्मेटिक (fake cosmetic)बेची जा रही है? यहां सूचना के बाद नकली सामान बेचने के कार्य का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा लाइन नंबर एक में कॉस्मेटिक की दो दुकानों में नकली कॉस्मेटिक का सामान बेचा जा रहा था।
जिसकी शिकायत मिलने के बाद आज पुलिस की फाइनेंसियल टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी की और मौके पर पुलिस को शिकायत सही पाई गई।
http://डॉक्टर की पत्नी को बनाया बंधक और कर डाली बड़ी लूट, यूकेडी नेता हिरासत में
जिसके बाद आज यानि मंगलवार को सीओ शांतनु पराशर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुकान से भारी मात्रा में एक ब्रांडेड कंपनी का नकली सामान(cosmetic) बरामद कर दुकान को सीज कर दिया है।
http://Breaking: उत्तराखंड से शर्मनाक खबर, 2 साल 8 माह की बच्ची के साथ पिता ने की छेड़छाड़
दोनो दुकानों से भारी मात्रा में का नकली सामान पकड़ा गया है, छापेमारी में कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे, पुलिस अब कॉपी राइट एक्ट के साथ ही कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।