क्या सच में बढ़ाई जा रही महाकुंभ मेले की अवधि ? प्रयागराज के जिलाधिकारी ने दी बड़ी अपडेट

महाकुंभ मेले की तिथि बढ़ाने को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने स्पष्ट किया है कि मेला…

Is the duration of the Maha Kumbh Mela really being extended?

महाकुंभ मेले की तिथि बढ़ाने को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने स्पष्ट किया है कि मेला अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 26 फरवरी को समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने मेले की अवधि बढ़ाने का कोई फैसला नहीं लिया है और इस तरह की झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेला आगे बढ़ाया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह पूरी तरह अफवाह है और श्रद्धालुओं को ऐसी भ्रामक बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि इस संबंध में कोई नया निर्देश जारी नहीं किया गया है।

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ था और अब तक 48.29 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मेले की अवधि बढ़ाई जाएगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूत्रों पर भरोसा करें और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से बचें।