रामपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का खंबा, दून एक्सप्रेस को पलटाने कि की गई साजिश, जाने पूरा मामला

यूपी में एक बार फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश की गई है। रामपुर में दून एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने के लिए ट्रैक पर 7…

Iron pillar found on railway track in Rampur, conspiracy was made to overturn Doon Express, know the whole matter

यूपी में एक बार फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश की गई है। रामपुर में दून एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने के लिए ट्रैक पर 7 मीटर लंबा बिजली का खंबा रखा गया था लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इस ट्रेन को रोका और यह बड़ा हादसा टल गया।

यह घटना रात लगभग 11:00 के आसपास बिलासपुर और रुद्रपुर रेलवे लाइन की है। जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। जीआरपी का कहना है कि पटरी के किनारे बसी बस्ती में रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली दून एक्सप्रेस बुधवार रात जब रामपुर स्थित बिलासपुर रुद्रपुर रेलवे लाइन से गुजर रही थी तो ट्रेन के ड्राइवर को लोहे का खंबा दिखाई दिया। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिसके बाद उसने स्टेशन मास्टर को इस बारे में सूचना दी। जांच पड़ताल के बाद खंबे को वहां से हटाया गया और ट्रेन को फिर से रवाना किया गया।

इससे पहले हाल ही में यूपी के कानुपर, देवरिया और गाजीपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आ चुकी है। वहीं राजस्थान के अजमेर में भी ट्रेन को डीरेल करने की साजिश रची गई थी। कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लोगों ने एक सिलेंडर रख दिया था। इसके अलावा घटनास्थल पर कपड़े की बत्ती लगी कांच की बोतल माचिस और संदिग्ध बैग भी मिला था।

इस मामले में आईएसआईएस का हाथ होने की बात सामने आई है। वहीं गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा गुटका रखकर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची गई थी।

उधर, अजमेर के सराधना-बांगड़ गांव के बीच में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के दो ब्लॉक ट्रेन को डीरेल करने के इरादे से रखे गए थे। हालांकि वहां से गुजर रही मालगाड़ी का इंजन सीमेंट के ब्लॉक को तोड़कर आगे निकल गया और ट्रेन पलटने से बच गई।