देहरादून। अगर आप सितंबर माह में काशी और अयोध्या घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आपको अयोध्या, प्रयागराज के साथ वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज कुल 4 रातों और 5 दिनों का है। इस पैकेज की शुरुआत 19 सितंबर, 2022 को कोच्चि एयरपोर्ट से हो रही है। इसमें फ्लाइट 12:25 पर कोच्चि एयरपोर्ट से डिपार्चर करेगी।
इस पैकेज के अंतर्गत आपको वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, सारनाथ, गंगा आरती। वहीं प्रयागराज में संगम, पातालपुरी मंदिर आदि और अयोध्या में राम जन्मभूमि, लक्ष्मण घाट, काला राम मंदिर, कनक भवन मंदिर घुमाया जाएगा।
वहीं बात अगर किराये की करें, तो अगर आप अकेले यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में आपको 42,500 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर ये किराया प्रति व्यक्ति 37,200 रुपये है। अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में आपका प्रति व्यक्ति किराया 36,050 रुपये है।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/tourpackageBooking?packageCode=SEA09 देखी जा सकती है।