IRCTC Puri Package: आईआरसीटीसी हर बार अपने यात्रियों के लिए कोई ना कोई नया शानदार टूर पैकेज लाता रहता है। इस बार टूर पैकेज भगवान जगन्नाथ पुरी का है।
अगर आप भी समुद्र पसंद करते हैं और प्राचीन मंदिरों को देखने की इच्छा रखते हैं तो यह पैकेज आपके लिए खास होने वाला है। इस पूरी ट्रिप का पैकेज 2 दिन का और एक रात का है । पैकेज का नाम PURI – A TOURIST PARADISE EX – PURI है। जिसमें आप कई मंदिरों, समुद्र और झील के साथ चिल्का झील/कोणार्क/पुरी का भ्रमण करेंगे। इस दौरान आपको प्राचीन वास्तुकला को करीब से देखने का अवसर मिलेगा।
तो आईए जानते हैं क्या होगी इस ट्रिप की कीमत और इससे संबंधित बाकी जानकारियां।
पुरी पैकेज क्यों है खास
आईआरसीटीसी के टूर के दौरान यात्रियों के खाने से लेकर आने जाने और होटल में रुकने तक की सारी व्यवस्था की जाती है। पुरी टूर के दौरान पर्यटक यहां के प्रसिद्ध मठों, मंदिरों और प्राचीन वास्तुकला के इतिहास से परिचित होंगे। इस प्रकार बहुत ही कम और सस्ते दाम में आईआरसीटीसी पर्यटकों को पुरी भ्रमण करवा रहा है।
6590 रुपए में टूर पैकेज स्टार्ट
इस टूर पैकेज की कीमत हमेशा की तरह काफी किफायती होने वाली है। इसके लिए एक व्यक्ति को 16350 देने होंगे जबकि यदि दो व्यक्ति साथ में जाते हैं तो इस पैकेज की कीमत 8860 रुपए प्रति व्यक्ति हो जाएगी। वहीं अगर तीन लोग साथ में जाएंगे तो उसका किराया घटकर 6590 रुपए प्रति व्यक्ति हो जाता है।
बात अगर बच्चों के किराए की कि जाए, तो बिस्तर लेने या न लेने पर किसी भी बच्चे को एक ही मूल्य देना होगा, जो ₹4000/- है।