ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन की हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया इस दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि ईरान के दोनों ही नेता एक ही हेलीकॉप्टर में सवार थे। जब उनका हेलीकॉप्टर घने कोहरे के बीच पहाड़ियों को पार कर रहा था, तभी वह क्रैश हो गया।
पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, विदेश मंत्री की मौत हो गई। मृतकों के शव निकाले जा रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
(सोर्स: ईरान के प्रेस टीवी द्वारा साझा किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट) pic.twitter.com/0euYWwABj6
क्रैश होने से पहले रईसी के हेलीकॉप्टर का संपर्क अधिकारियों से टूट गया था। रॉयटर्स ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है। इस बीच ईरान के प्रेस टीवी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम राईसी और विदेश मंत्री की मौत हो गई है।
बताया है कि दोनों के शवों को निकाला जा रहा है। बता दें कि यह हादसा ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किमी दूर अजरबैजान में हुई है। हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।