ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी व विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर क्रैश होने से मौत, निकाला जा रहा शव

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन की हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया इस दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि ईरान…

n6101731341716190535704919fde15b63d79341d0584dfaa96729de2c6bca881671c372c5eb2fc75bc028b

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन की हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया इस दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि ईरान के दोनों ही नेता एक ही हेलीकॉप्टर में सवार थे। जब उनका हेलीकॉप्टर घने कोहरे के बीच पहाड़ियों को पार कर रहा था, तभी वह क्रैश हो गया।

क्रैश होने से पहले रईसी के हेलीकॉप्टर का संपर्क अधिकारियों से टूट गया था। रॉयटर्स ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है। इस बीच ईरान के प्रेस टीवी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम राईसी और विदेश मंत्री की मौत हो गई है।

बताया है कि दोनों के शवों को निकाला जा रहा है। बता दें कि यह हादसा ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किमी दूर अजरबैजान में हुई है। हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।