IPS transfer- रचिता जुयाल बनी अल्मोड़ा की एसएसपी, शासन ने बदले तीन आईपीएस

IPS transfer- Rachita Juyal became SSP of Almora, government changed three IPS देहरादून , 25 फरवरी 2023- शासन ने 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले (IPS…

News

IPS transfer- Rachita Juyal became SSP of Almora, government changed three IPS

देहरादून , 25 फरवरी 2023- शासन ने 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले (IPS transfer)कर दिए हैं। अल्मोड़ा में रचिता जुयाल को एसएसपी बनाया गया है।
यहां के एसएसपी प्रदीप कुमार राय को पीएसी 40 बटालियन का कमांडेंट की जिम्मेदारी दी गई है।

शासन की ओर से आईपीएस रचिता जुयाल को एसएसपी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि
आईपीएस अमित श्रीवास्तव को एडीसी राज्यपाल की जिम्मेदारी मिली है तो अल्मोड़ा में एसएसपी पद पर तैनात आईपीएस प्रदीप कुमार राय को 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार कमांडेंट की मिली जिम्मेदारी मिली है।