22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल,आम चुनाव के बाद भारत में ही खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट

22 मार्च 2024 से आईपीएल की शुरुआत होगी। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से इसकी पुष्टि की है। आम चुनाव के बावजूद…

n58480537817084371867591180ea30fc91cc1a1de18c5fc549ce6b08460828f591ec856f2a7af5465648e8

22 मार्च 2024 से आईपीएल की शुरुआत होगी। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से इसकी पुष्टि की है। आम चुनाव के बावजूद पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा।

चुनाव अप्रैल और मई में होने की उम्मीद है और यही मुख्य कारण है कि आईपीएल के 17 वें संस्करण के शेड्यूल को अभी तक जारी नही किया गया है। धूमल ने कहा कि शुरुआत में सिर्फ पहले 15 दिनों का शेड्यूल जारी किया जाएगा। अन्य मैचों की सूची आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद तय किया जाएगा।