IPL 2025 Mega Auction: 2 दिन तक चले इस मेगा ऑक्शन में 24 -25 नवंबर को खिलाड़ियों का मेला लगा रहा और करीब 200 से अधिक खिलाड़ियों की किस्मत भी चमक गई। आईपीएल की 10 टीमों ने जमकर इन खिलाड़ियों की खरीदारी की। हालांकि अभी भी कई टीमें ऐसी है जिनके पास मैक्सिमम खिलाड़ी नहीं है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद सिर्फ तीन ही टीमें ऐसी हैं, जिनके पास 25-25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड है। सभी 10 टीमों के पास 18 या उससे ज्यादा खिलाड़ी है। हर टीम का स्क्वाड कम से कम 18 खिलाड़ियों का होना अनिवार्य भी है। इस सीमा को सभी टीमों ने पार कर लिया है लेकिन अभी भी सभी टीमों के पास लाखों रुपए बाकी है।
दरअसल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स ने ही 25-25 खिलाड़ियों का दल तैयार किया है। वही लखनऊ सुपर जॉइंट ने 24 खिलाड़ियों की टीम तैयार कर ली है। इसके अलावा 23 -23 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने खरीदा और दिल्ली कैपिटल ने भी 23-23 खिलाड़ियों की टीम बनाई है।
वही 22 खिलाड़ियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम बनाई। 21 खिलाड़ियों को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना दल बनाया। 20-20 खिलाड़ियों वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने इस ऑक्शन के बाद बनाई है।
IPL Mega Auction के बाद खिलाड़ियों की टीम
25-25 खिलाड़ी – चेन्नई, गुजरात और पंजाब
24 खिलाड़ी – लखनऊ
23-23 खिलाड़ी – मुंबई और दिल्ली
22 खिलाड़ी – बेंगलुरु
21 खिलाड़ी – कोलकाता, हैदराबाद और राजस्थान
आपको बता दें की ऑक्शन खत्म होने के बाद भी अभी टीमों के पास कुछ ना कुछ रकम बाकी है। सबसे ज्यादा रकम अभी भी आरसीबी के पास है। 22 खिलाड़ी खरीदने वाली आरसीबी के पास अभी भी 75 लाख रुपए बाकी है जबकि 25 खिलाड़ी खरीदने के बाद पंजाब के पास 35 लाख रुपए बचे हैं।
30 लाख की रकम 20 खिलाड़ी खरीदने वाली राजस्थान के पास है। वहीं, 20-20 लाख का पर्स दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के पास बचा है। 15 लाख गुजरात टाइटन्स, जबकि 10 लाख लखनऊ के पास हैं। केकेआर और सीएसके के पर्स में सिर्फ 5-5 लाख रुपये ही बाकी हैं।
IPL Mega Auction के बाद पर्स बाकी
75 लाख रुपये – आरसीबी
35 लाख रुपये – पीबीकेएस
30 लाख रुपये – राजस्थान
20-20 लाख रुपये – डीसी, एमआई और एसआरएच
15 लाख रुपये – जीटी
10 लाख रुपये – एलएसजी
5-5 लाख रुपये – केकेआर और सीएसके