iPhone 13 पर फिर आया सबसे बेहतरीन ऑफर, आइफोन 11 की कीमत में मिल रहा है आइफोन 13

Flipkart month end mobile fest sale चल रही है और इस सेल में कई स्मार्टफोन में बेहतरीन ऑफर मिल रहे है। ऐसा ही ऑफर iphone…

iPhone 13 is getting the price of iPhone 11

Flipkart month end mobile fest sale चल रही है और इस सेल में कई स्मार्टफोन में बेहतरीन ऑफर मिल रहे है। ऐसा ही ऑफर iphone 13 पर भी मिल रहा है।चलिए आपको बताते है क्या offer है और कितने का discount आपको मिल रहा है।


Flipkart month end mobile fest sale में iphone 13 128GB वेरिएंट पर आपको एक best offer देखने को मिल रहा है। इस ऑफर के जरिए आप आईफोन 13 को आईफोन 11 के दाम पर खरीद सकते हैं। ऑफर में फ्लिपकार्ट 128GB वेरिएंट्स 6% की छूट दे रहा है।

आपको बता दें कि इसकी कीमत 79,990 रुपए है, लेकिन फ्लिपकार्ट रही आपको ₹74900 का मिलेगा। इसके साथ ही अगर आपके पास HDFC Bank credit card का इस्तेमाल करते है, तो आप उसके इस्तेमाल करके ₹5000 का extra instant discount ले सकते हैं, जिससे इस फोन की कीमत 69,900 रुपए आ जाती है।


इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट iphone 13 पर exachange offer भी दे रहा है। इस फोन पर फ्लिपकार्ट की ओर से 16,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

क्योंकि आपके पास अभी कोई ना कोई स्मार्टफोन तो होगा ही और अगर आप उसे फ्लिपकार्ट को दे देते हैं, तो उसके बदले आपको iphone 13 में ₹16000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे इस फोन की कीमत ₹53900 आ जाती है, जो iphone11 के आस-पास ही है।