LIC के IPO के ल‍िए investers का जल्द ख़तम होगा इंतजार, मार्च तक हो सकती है शेयर बाजार में entry

सरकार ने रविवार को LIC IPO के लिए market regulator sebi के पास draft document दाखिल किया। IPO के मार्च में capital market में आने…

Investor's wait for LIC IPO will end soon

सरकार ने रविवार को LIC IPO के लिए market regulator sebi के पास draft document दाखिल किया। IPO के मार्च में capital market में आने की उम्मीद है। Sebi के पास दाखिल Draft Red Herring Prospectus (DRHP) के अनुसार सरकार एलआईसी के 31 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचेगी।


मार्च तक हो सकती है शेयर बाजारों में entry


Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने ट्वीट किया, ‘LIC के IPO के लिए DRHP आज sebi के पास दाखिल कर दी गई है।’ सरकार का लक्ष्य मार्च तक Life Insurance Corporation (LIC) को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध करना है।


पॉलिसीधारकों के लिए है ये योजना


IPO का एक हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए reserved होगा। साथ ही, LIC के IPO निर्गम का 10 % तक पॉलिसीधारकों के लिए reserved होगा। Current financial year के लिए सरकार के विनिवेश लक्ष्य में 78,000 करोड़ रुपये की कमी रहने के अनुमान के बीच सरकार के लिए LIC का IPO महत्वपूर्ण है।


Life Insurance में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी


सरकार अब तक Air India के निजीकरण और अन्य सरकारी उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी बिक्री से करीब 12,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। LIC की 2020 में domestic market में हिस्सेदारी 64.1 % से अधिक थी। क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक LIC life insurance premium के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।


LIC की बाजार में 64.1% रह गई हिस्सेदारी


रिपोर्ट के मुताबिक 2000 से पहले के दौर में LIC की बाजार हिस्सेदारी 100 % थी जो धीरे-धीरे घटकर 2016 में 71.8 % पर आ गई। 2020 में LIC की बाजार में हिस्सेदारी और कम होकर 64.1 % रह गई।