अल्मोड़ा के युवा व्यवसाई अरुण को सीएम ने प्रदान किया निवेशक सम्मान(investor honor)

CM presented investor honor to young businessman Arun of Almora अल्मोड़ा, 06 सितंबर 2022- अल्मोड़ा के युवा कारोबारी व होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा…

CM presented investor honor to young businessman Arun of Almora

अल्मोड़ा, 06 सितंबर 2022- अल्मोड़ा के युवा कारोबारी व होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा को निवेशक सम्मान (investor honor)2022 मिला है।

Arun verma


देहरादून में सीएम धामी उन्हें अन्य निवेशकों के बीच यह सम्मान प्रदान किया।
अरुण को यह सम्मान(investor honor) मिलने पर उनके मित्रों और शुभचिन्तकों ने उन्हें बधाई दी है।
व्यावसायिक पदाधिकारियों, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, दुग्ध संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट, अरुण नगरकोटी सहित अनेक लोगों ने हर्ष जताया है।