shishu-mandir

बेटे की मौत के कारणों की जांच(investigation) की मांग को लेकर डीएम दरबार पहुंची मां

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

ग्रामीणों ने जल्द जांच (investigation)शुरु कराने की उठाई मांग(demand)

See video here

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

must read it

investigation

अल्मोड़ा:अल्मोड़ा के सिराड़ गांव निवासी सागर सिराड़ी की मौत के कारणों की जांच(investigation) की मांग को लेकर मृतक की मां हेमा सिराड़ी शनिवार को डीएम दरबार पहुंच गई. इस दौरान गांव के कई लोग उनके साथ मौजूद रहे थे। ज्ञापन देने के दौरान कई बार मृतक की मां फफक फफक रो पड़ी.

जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में मृतक की मां हेमा सिराड़ी ने कहा कि उनका पुत्र सागर 2 जनवरी को मृत अवस्था में मिला था। तब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उन्हें सौंप दिया था. लेकिन बिसरा रिर्पोट आने के बाद ही आगे की जांच की बात अब पुलिस कर रही है.

Teaching uplift
investigation

उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि उनके पुत्र की हत्या की गई है और उसके दोस्तों से पूछताछ कर मामले में अहम सुराग मिल सकते हैं. लेकिन जल्द यह कार्रवाई नहीं हुई ​तो निष्पक्ष जांच प्रभावित हो सकती है.ग्रामीणों का कहना था कि दो माह पूरे होने वाले हैं जांच आगे नहीं बड़ने से ग्रामीण भी दुखी हैं.

उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द जांच टीम का गठन करवा कार्रवाई करने की मांग की है. उनके साथ नीमा देवी, भगवती,देवी, हेमा देवी,नंदी देवी, कमला देवी,सूरज प्रकाश सिराड़ी, ब्रहमानंद डालाकोटी, जिपं सदस्य शिवराज बनौला आदि शामिल थे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1