बड़ी खबर- अब उद्यान निदेशक के खिलाफ शिकायतों की जांच शुरू

देहरादून। उत्तराखंड उद्यान विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग के निदेशक निदेशक हरमिंदर सिंह…

News

देहरादून। उत्तराखंड उद्यान विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग के निदेशक निदेशक हरमिंदर सिंह बावेजा के खिलाफ मिल रही शिकायतों की जांच सचिव कृषि वीबीआरसी पुरुषोत्तम को सौंप दी है। उन्हें अगले 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिये हैं।

कृषि मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, जो दोषी पाए जाते हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। धामी सरकार में कोई अनियमिताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि उद्यान विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा के खिलाफ निदेशक के पद का दुरुपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं की शिकायतें हैं । इन शिकायती पत्र पर मुख्यमंत्री द्वारा तथ्यों का परीक्षण कराने व कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

वर्तमान में सोशल मीडिया पर भी निदेशक द्वारा की गयी अनियमितताओं के संबंध में प्रचारप्रसार किया जा रहा है, जिससे सरकार एवं विभाग की छवि धूमिल हो रही है जिसके बाद मंत्री जोशी ने जांच शुरू करने के निर्देश दिये हैं।