मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति के नाम पर ठेकेदारी प्रथा का होगा विरोध,इंटक ने दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी

मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति के नाम पर ठेकेदारी प्रथा का होगा विरोध,इंटक ने दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी

IMG 20191014 154426
IMG 20191014 154426

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा मेडिकल काँलेज में युवाओं को नियुक्ति के नाम पर ठेकेदारी प्रथा के हवाले किए जाने की किसी भी कोशिश का भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने कड़ा विरोध करने की चेतावनी दी है|
इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता ने कहा पहाड़ में बेरोजगारी से आज युवा आत्महत्या तक कर रहा है। अगर नियुक्ति में बाहर के ठेकेदारों को बेरोजगारों की उम्मीद से खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा|
उन्होंने कहा पहले तो सरकार को स्थाई नियुक्ति देनी चाहिए लेकिन स्थाई की व्यवस्था होने तक संविदा में नियुक्ति देनी होगी ठेकेदारी व्यवस्था को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा| उन्होंने कहा कि पहाड़ के मजदूरों व बेरोजगारों को ठेकदारी प्रथा के भ्रष्टाचार में धकेला गया तो इंटक बेरोजगारों के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी । कहा कि सरकार अपने चेले चपाटों को करोड़ो के ठेके बाट रही है और पलायन का दंश झेल रहे पहाड़ के युवा के साथ धोखा नही होना चाहिये।
कहा कि बरोजगारों के अरमानों की रक्षा के ल्ए नवंबर प्रथम सप्ताह से अल्मोडा के बेरोजगार इंसाफ के लिये सड़को पर निकलेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी|