अल्मोड़ा ब्रेकिंग- विरोध के बाद एएनएम के पदों पर साक्षात्कार स्थगित, आउटसोर्सिंग कंपनी पर लगा यह आरोप

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत आउटसोर्स कंपनी की ओर से एएनएम पदों पर शुक्रवार को होने वाले साक्षात्कार को स्थागित कर दिया गया…

breaking - news-1

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत आउटसोर्स कंपनी की ओर से एएनएम पदों पर शुक्रवार को होने वाले साक्षात्कार को स्थागित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए कंपनी की ओर से सूचना नहीं देने का आरोप लगाया गया था। वहीं मामले में अभ्यर्थियों ने धर्म निरपेक्ष युवा मंच के नितृत्व में गुरुवार को डीएम को ज्ञापन भी सौंपा जिसके बाद आज होने वाले साक्षात्कार को स्थागित कर दिया गया है और इसके लिए अलग से तिथि घोषित होगी।

बताते चलें कि एनएचएम के तहत आउटसोर्स कंपनी की ओर से नर्सिंग कॉलेज अल्मोड़ा में एएनएम के पद हेतु साक्षात्कार होने थे। आरोप है कि पंजीकरण के बाद भी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की कोई सूचना नहीं दी गई। मामले में प्रेसवार्ता करते हुए विनय किरौला ने कहा कि साक्षात्कार की सूचना लोकल समाचार पत्रों के माध्यमों से निकलनी चाहिए थी।

साथ ही साक्षात्कार के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए क्या मानक निर्धारित है, वह भी कंपनी को स्पष्ट करना चाहिए, ताकि पात्र युवा खुद को ठगा महसूस न करें। कहा कि इससे साक्षात्कार में पारदर्शिता बनी रहेगी। बताया कि मामले में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद डीएम ने सीएमओ को निर्देशित कर कहा कि लोकल समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी किए बिना साक्षात्कार को निरस्त किया जाए। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी आनन फानन में आदेश जारी कर अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए साक्षात्कार को निरस्त कर दिया है।